प्रवेश के समय आवश्यक प्रमाण पत्र

  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र (मूल)
  • अन्य बोर्ड से माध्यमिक उर्तीण छात्रो का माइगेशन प्रमाण पत्र (मूल)
  • प्रवेश पत्र की दो छाया प्रति
  • अंक पत्र की दो छाया प्रति
  • जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति

अध्ययन क्रम तथा विषयों का चुनाव

  • प्रत्येक कक्षा में सीटो की संख्या सीमित है तथा नामांकन में राज्य/केन्द सरकार के आरक्षण नियमो का पालन किया जायेगा.
  • विषयों का चुनाव बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निदेशानुसार किया जा सकता है.
  • निधारित पाठ्यक्रम के अनुसार विषयों की पढाई होगी.
  • महाविद्यालय परिसर में कक्षा या अन्य कार्य हेतु निर्धारित अवधि में महाविद्यालय के निर्धारित ड्रेस में उपस्थिति आवश्यक है
  • वर्ग कक्षा / प्रायोगिक कक्षा / विशेष ग्रीष्मावकाश कक्षा इत्यादि में स्वतंत्र रूप से 75% उपस्थिति आवश्यक होगा.
  • लगातार 45 दिनों तक की अनुपस्थिति में नामांकन बिना किसी सुचना का रद्द कर दिया जायेगा.
  • प्रतिवर्ष सर्वाधिक / वार्षिक परीक्षा में सम्मलित तथा उतीर्ण होना आवश्यक है. बोर्ड परीक्षा (दसवी तथा बारहवी) में उत्प्रेषण से पूर्व होने वाली जाँच परीक्षा में सम्मलित तथा उतीर्ण होना आवश्यक है.

हमारे बारे में

भारत बिभुति बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की कर्म भूमि गढ़पुरा में श्री बाबू के स्मारक स्वरूप :- बिहार केसरी श्री कृष्ण स्मारक इंटर महाविद्यालय की स्थापना 5 सितंबर 1983 को की गई थी

संपर्क सूत्र

  • गढ़पुरा , बेगूसराय, बिहार

  • College No: 6204294707, Principal No: 9430067321

  • info@bksksintercollege.in

Copyright © 2019 B.K.S.K.S. INTER COLLEGE. all rights reserved. Designed By Rajan